डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में अछोला पहुचे:किसान नेता अशवन तुषार साहू:

डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में अछोला पहुंचे-किसान नेता अशवंत तुषार साहू...कहा  युवाओं के ऐसे आयोजनों से मिलती है क्षेत्र के कलाकारों को नै पहचान....  
.छत्तीसगढ़ महिमा 
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे

महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोला में डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम मे बतौर  अतिथि के रुप में  किसान नेता तुषार साहू सम्मिलित हुए l किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने संबोधन में कहा डी,जे डांस प्रतयोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारो का जौहर देखने को मिलता है साथ ही छोटे से लेकर बड़े कालकारो को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है ऐसे आयोजन करने वाले अछोला के युवाओं को मै कोटिश बधाई देता हूँ जिन्होंने हमारे प्रदेश के युवा कालकारो को अपने कलाकारी दिखाने के लिए प्रतियोगिता का मंच सजाया है कार्यक्रम में सरपंच कमल नारायण साहू, उपसरपंच  योगेश यादव, चंद्रिका साहू ,ओम प्रकाश साहू ,गणपत साहू, रितेश साहू, भावेश यादव ,चेतन यादव , सीताराम साहू, पवन साहू, दुर्गेश निषाद, डोमन साहू ,जगदीश साहू ,पचंगण  व अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ....
E