नौका विहार खारुन नदी तट महादेव घाट रायपुरा में लोगों की अच्छी खासी चहल पहल मनोरम दृश्य
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 28 जनवरी 2022, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की हृदय स्थल महादेव घाट नदी बीचों बीच लक्ष्मण झूला ओवर सस्पेंशन ब्रिज रायपुरा जन आस्था विश्वास का केन्द्र बिन्दु के साथ संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के लिए खारुन नदी में नौका विहार करने मनोरम दृश्य के साथ आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।
प्रदेश भर से विभिन्न स्थानों से लोग यहां आते जाते रहते हैं खारुन नदी तट की प्रकृति जल की पवित्रता चाहू ओर आकर्षण सुसज्जित स्वच्छ लोगों की गरिमा मय दृश्य उन्हे अपने ओर आकर्षित कर लेते हैं।
सुबह से शाम तक लोग महादेव घाट रायपुरा खारुन नदी तट पहुंच कर शांत मनोरम दृश्य आकर्षण के साथ नौका विहार कर आनंद लेने से नहीं चूकते हैं।
समय वर यहां विभिन्न गतिविधियों को लेकर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।
विभिन्न पर्व पर संत समागम मेला आयोजन के साथ गंगा स्नान पवित्र नदी के जल से अभिषेक भी किया जाता रहा हैं। लोगों की प्रति दिन सैकड़ों से अधिक संख्या में आवागमन होता रहा हैं।
जो भी लोग रायपुर छत्तीसगढ़ आते हैं महादेव घाट रायपुरा खारुन नदी तट पहुंच लक्ष्मण झूला ओवर सस्पेंशन ब्रिज और प्रकृति वनस्पति सौंदर्य से सुसज्जित गार्डन भ्रमण नौका विहार करे बिन रह नहीं पाते।
इस अवसर पर शाम की मनोरम दृश्य आकर्षण को लेकर विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो नौका विहार कर लोगों से रूबरू हुए यहां रायपुरा से प्रकाशित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के संपादक श्रवण कुमार साथ में साथी गण जिले बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ से पिटर जाटवर, राजू पंकज युवा सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।