*बकली में कोरोना संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया ।*
छत्तीसगढ़ महिमा
जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बकली के शिक्षित युवाओं द्वारा कोरोना वायरस के नए रूप ओमीक्रोन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांव में हर दुकान व चौक चौराहे पर वायरस के लक्षण व बचाव के जानकारी के लिए पैंपलेट चिपकाते हुए मास्क का वितरण किया गया साथ ही लोगो से अपील किया की मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करते रहिए , भीड़ भाड़ जगह में जाने से बचे , कोरोना के सभी टीके जरूर लगवाए , इम्यूनीटी बड़ाने के लिए प्रतिदिन कसरत करते रहे व खान पान में ध्यान दे । इस अभियान के प्रमुख साथी मुकेश भारती ने कहा की वायरस संबंधित कोई भी समस्या आती है तो स्वास्थ्य कर्मी तो है साथ ही हम भी आपके सहायता के लिए हर पल तैयार है इसके लिए पैपलेट में अपना नंबर भी लिख दिये है । मुख्य रूप से गुलशन जांगड़े , हसमन भारती, डीगेश यादव , टिकेश आडिल , रेवा राम इस अभियान में भाग लेकर गांव के लोगो को जागरूक करने का कार्य किया ।