बलौदाबाजार पुलिस द्वारा सट्टे बाजों पर कार्यवाही
थाना गिधौरी,चौकी लवन,गिरौदपुरी क्षेत्र में 03 सटोरियों को की गई गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 27 जनवरी 2022, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में थाना गिधौरी,चौकी लवन एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही कर 03 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
सटोरियों से कुल 16810 रूपए एवं सट्टा-पट्टी व एक मोबाइल जप्त कर धारा 04 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपियों के नाम हीरालाल भारद्वाज पिता संजय भारद्वाज उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मडवा चौकी गिरौदपुरी से 4700 रूपए एवं सट्टा पट्टी जप्त की गई।
विक्रम बंजारे उर्फ बाबा पिता मनहरण बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गिधौरी थाना गिधौरी से 10890 रूपए व एक मोबाइल सहित सट्टा पट्टी जप्त किया गया।
लेख राम गिरी लक्ष्मी प्रसाद गिरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बन गबौद चौकी लवन से 1220 रूपए एवं सट्टा पट्टी जप्त की गई।