ग्राम पंचायत केरा के साप्ताहिक बाजार में कोरोना काल समय में नियम का उलघन की जा रही हैं
छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 7 जनवरी 2022, जिले जांजगीर चांपा के विकास खण्ड नवागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केरा की साप्ताहिक बाजार दिन शुक्रवार को लगता आ रहा हैं।
जहां दुकानदार और ग्राहकों द्वारा कोविड 19 का शासन प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों की उड़ाई जा रही है।
मास्क पहने और दो गज की दूरी सेनेटाइजर की उपयोग किया जाना सुनिश्चित की गई हैं।
आम जनता और सब्जी किराने सहित विभिन्न व्यापारियों को करोना महामारी से कोई डर ही नहीं है जिनको अनदेखा कर अपने और दूसरों को जान को जोखिम में डाल कर अवहेलना किया जा रहा हैं।
कोवीड 19 महामारी संक्रमण कोई भी स्थल चाहे बाजार में या चौंक चौराहे शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में हो छोटे बड़े बच्चे महिलाएं पुरुष को भी नहीं छोड़ता।
लोग अनदेखा कर अपना अहित कर कोवीड 19 की नियमों को दरकिनार करते हुए संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। जिनसे भविष्य में भारी नुकसान हो सकता हैं।