बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के कार्य योजना के संबंध में बैठक संपन्न

बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के कार्य योजना के संबंध में बैठक संपन्न
 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 1 जनवरी 2022, कलेक्ट सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रोरेेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड 19 टीकाकरण के कार्य योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सत्र स्थलों पर टीकाकरण हेतु कक्ष निर्धारित सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष तथा टीकाकरण पश्चात निगरानी कक्ष में सभी आवश्यक मानदंड सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। टीकाकरण कक्ष में  को-वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, हैंड सेनीटाइजर, मास्क ,नीडल डिस्ट्रॉयर, गोपनीयता बनाए रखने हेतु पर्दे या स्क्रीन की उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभी संबंधित को यह निर्देशित किया गया कि 15 से 18 वर्ष के समस्त लाभार्थी मास्क को पहन कर ही टीकाकरण प्रवेश करेंगे तथा अपनी पात्रता सुनिश्चित करने हेतु जन्म तिथि की उचित दस्तावेज साथ लेकर आएंगे। टीकाकरण हेतु छात्रों की आयु 15 वर्ष से 18 वर्ष होनी चाहिए।
बैठक में समस्त ब्लॉक के बीएमओ, बीपीएम, बी ई टी ओ, सीपीएम, सीडीएम, बीडीएम एवम जिला स्वास्थ्य विभाग रायपुर से सीएमएचओ, डीपीएम, टीकाकरण अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी सहित शैक्षणिक संस्थाओं के प्रचार्य गण उपस्थित थे।