मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत 01 करोड़, 47 लाख रुपये की विकास कार्य स्वीकृत
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 15 जनकारी 2022, क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 01 करोड़ 47 लाख रुपये के विकास कार्यों स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम चपरीद में निजी कुआं निर्माण आनंद मानिकपुरी खसरा न 661 हेतु 02 लाख 56 हजार, कोरासी में निजी कुआं निर्माण छगन लाल हेतु 02 लाख 33 हजार रुपये, मुनगी में निजी कुआं निर्माण योगेंद्र वर्मा खसरा न 1123 हेतु 02 लाख 33 हजार रुपये, तोड़गांव में नारायण के खेत से पीपरा तक टार नाली सफाई एवं गहरीकरण पुलिया खन. हेतु 04 लाख 68 हजार रुपये, तोड़गांव में पिपरा से भर्री खार तक नाला सफाई एवं गहरीकरण खन 1356 हेतु 04 लाख 77 हजार रुपये, खमतराई में नकटी तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 9 लाख 73 हजार रुपये, अमोदी में बरबुधवा तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये, सेजा में खरतोरा खार से जरवे नाला की ओर टार नाली उन्नयन कार्य हेतु 02 लाख 68 हजार रुपये, कठिया में मुख्य नहर से भाठागांव भाठा की ओर नाली उन्नयन कार्य हेतु 73 रुपये, कठिया में भाठागांव से गौठान की ओर टार नाली उन्नयन कार्य हेतु 63 हजार रुपये, खमतराई में बांधा तालाब उलट भोथली रोड़ से नकटी तालाब तक मिट्टी सड़क निर्माण कार्य हेतु 09 लाख,31 हजार रुपये, डीघारी में निजी डबरी निर्माण कार्य भगोला खन. 135/1, 598/2 हेतु 02 लाख 97 हजार रुपये, मुनगी में निजी डबरी निर्माण रामेश्वर वर्मा खन. 02 लाख 97 हजार रुपये, मोहमेला में बड़े तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य हेतु 09 लाख, 99 हजार रुपये, सकरी(को) में टार नाली निर्माण छोटे नहर से संतलाल साहू के खेत तक खन.1074 हेतु 02 लाख,08 हजार रुपये, सकरी (को) में टार नाली निर्माण नोहर महिलांग के खेत से माधव के खेत तक खन. 01 लाख 07 हजार रुपये, सकरी(को) में टार नाली निर्माण छोटे नहर से मनीष साहू के खेत तक खन. 716 हेतु 01 लाख 08 हजार रुपये, सकरी(को) टार नाली निर्माण भक्तिन डबरा से संतोष के खेत तक हेतु 01 लाख 06 हजार रुपये, बनरसी में तुलसी रास्ता से निरंजन के खेत तक सड़क निर्माण एवं पाईप पुलिया निर्माण हेतु 09 लाख 94 हजार रुपये, कोटरभाठा में पशु विश्राम स्थल में सीपीटी, डब्लूएटी वृक्षारोपण फेंसिंग एवं गेट निर्माण कार्य हेतु 13 लाख 89 हजार रुपये, कोरासी में डब्लू बी एम सड़क निर्माण कार्य धान मंडी से नकटाखार तक के लिए 13 लाख 40 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू, दुर्गा रॉय, अनिता थानसिंग साहू, माखन कुर्रे, जनपद उपाध्यक्ष हेमलता डूमेंद्र साहू, जोन अध्यक्ष गौरव चंद्राकर,भगवती धुरंधर, शिवसाहू, राही मन्नु साहू, देवशरण साहू, शोभित साहू, बलदाऊ चंद्राकर सहित कांग्रेस कार्यकताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मंत्री डॉ.डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।