डॉ.बांधी ने प्रदेश के ias अफसरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगा

छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 14 दिसंबर 2021, छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ हुआ। प्रश्नकाल में डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व मंत्री विधायक मस्तुरी ने प्रदेश के आईएएस अफसरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगा। राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश के 19 IAS के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें रघुनाथ शर्मा तत्कालीन अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, जी.वेंकन्ना, आर.पी.यादव तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, अजय नाथ तत्कालीन सी.ई.ओ. रायपुर विकास प्राधिकरण,एन.पी.तिवारी तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, एम.के.राउत, एच.पी.किंडो, राबर्ट हिरंगडोला, नारायण सिंह, सुब्रत साहू, टी.एस.छतवाल, आर.पी. बगई, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश सुकुमार टोप्पो, व्ही.के. ध्रुर्वे, डॉ.आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा, रणवीर और जनक पाठक के नाम बताए गए हैं। इनमें एम.के.राउत, सुब्रत साहू, रॉबर्ट हिरंगडोला और नारायण सिंह के खिलाफ मामला ख़ात्मा किया जा चुका है।