नया रायपुर के नवागांव खपरी के जयंती पर्व में मंत्री डॉ. डहरिया शामिल हुए
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 26 दिसंबर 2021, आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया नवा रायपुर के ग्राम पंचायत नवागांव खपरी में आयोजित संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
आयोजक समिति और सतनामी समाज के द्वारा मंत्री डाक्टर शिवकुमार डहरिया का भव्य स्वागत किया गया।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते मंत्री डहरिया ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की बताएं सत मार्ग में चलने संकल्प लें।
संत बाबा गुरू घासीदास के सतोपदेश अमृत वाणी को आत्मसात करने से मानव जीवन सफल होंगे।
साथ आयोजन समिति को सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया। घनश्याम दास घिंदौडे सचिव, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, सूरज घिंदौडे युवा सामाजिक कार्यकर्ता, सहित ग्राम वासियों की गरिमा मय उपस्थिति रहा।