भीमराव जाटवर शिक्षक की सड़क दुर्घटना में निधन, परसाडीह गृहग्राम वासियों परिजनों में शोक
छत्तीसगढ़ महिमा परसाडीह (बिलाईगढ़) 29 दिसंबर 2021, परिजनों ग्राम वासियों परसाडीह से जानकारी प्राप्त हुई की भीमराव जाटवर शिक्षक उम्र 38 वर्ष पिता श्री पुनीराम जाटवर अपने पत्नी श्रीमती हेमलता जाटवर के साथ मोटर सायकल में धरना स्थल से वापस घर जा रहे थे तभी रास्ते में वे सड़क दुर्घटना धमतरी शहर पास की हैं उन्हे गंभीर चोंटे आई थी।
हालत को देखते हुए नजदीकी अस्पताल में रिफर किया गया तभी रास्ते में ही भीमराव जाटवर ने अपना दम तोड़ते हुए अंतिम सांस ली।
वे छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन के सक्रिय कार्यकर्ता, वि.खं.बम्हनीडीह जिला- जांजगीर चांपा के महिला प्रकोष्ठ के - ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती हेमलता जाटवर शिक्षिका की पति थे।
दोनों शिक्षा के क्षेत्रों से जुड़कर बच्चों को स्कूल में शिक्षा देने में अहम भूमिका निभा रहे थे।
भीमराव जाटवर ग्राम परसाडीह विकास खंड बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार के मूल निवासी थे और उनके विवाह जांजगीर चांपा जिले के विकास खंड बम्हनीडीह के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरानी निवासी श्रीमती हेमलता शिक्षिका से विवाह किए थे।
सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने से उनके पिता पुनी राम मैंझले भाई मिथुन कुमार, जितेंद्र कुमार, चाचे भोज राम, उदय राम, नोहर सिंह जाटवर सहित ग्राम वासियों परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भीमराव जाटवर के शिक्षक गणों और स्कूली मित्रों क्षेत्रों के परिजनों द्वारा उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके मृतात्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को दुखद समय में सहानुभूति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया हैं। वे अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं जिनसे उनके परिजनों में काफी शौक व्याप्त हैं।
भीमराव जाटवर सदाचार सरल स्वाभावशील व्यक्तित्व के धनी थे सबसे उनके मधुर व्यवहार रहा।
दुखद घटना से निधन पर उनके शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रगट करते हुए उनके मृतात्मा को शांति दे ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हे प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव परसाडीह बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र कार्यालय सह परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।