युवा समाजसेवी रूपेश कुमार के मुख्य अतिथि में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

*युवा समाजसेवी रूपेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन*
*______________________________
छत्तीसगढ़ महिमा

*सरायपाली-* विगत दिनों विकासखंड अंतर्गत क्षेत्रीय खेल विकास समिति सरायपाली के तत्वाधान में अंतरशालेय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तोरेसिंहा में किया गया | जिसके शुभारंभ अवसर पर सदस्य जिला पंचायत महासमुंद श्री श्याम ताण्डी, अध्यक्षता श्री विनय पटेल सरपंच ग्राम पंचायत तोरेसिंहा सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, श्रीमती सरिता सुशील प्रधान सदस्य जनपद पंचायत सरायपाली, श्री खेमराज पटेल (पूर्व प्राचार्य) ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोषगांव थे | कार्यक्रम समापन मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी  रुपेश कुमार, अध्यक्षता श्रीमती नोवीना अमृत जगत जिला पंचायत सदस्या महासमुंद, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, श्रीमती पुष्पलता चौहान जिला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा जिला महामंत्री महिला मोर्चा, विनय कुमार पटेल सरपंच ग्राम पंचायत तोरेसिंहा अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद पंचायत सरायपाली, आर एस साहू सर व्यायाम शिक्षक (सेवानिवृत्त), श्री ध्रुव मलिक संरक्षक युवा क्षेत्रीय खेल युवा विकास समिति सरायपाली, गिरधारी साहू संरक्षक युवा क्षेत्रीय खेल विकास समिति सरायपाली की उपस्थिति में संपन्न हुआ | इस प्रतियोगिता में 40 टीमों ने हिस्सा लिया | जिसमें प्रथम स्थान जे एम एस हायर सेकेंडरी स्कूल जगदीशपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्गापाली द्वितीय स्थान, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बलौदा एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गिधली जिन्हें संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला | समापन अवसर के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी  रुपेश कुमार द्वारा प्रथम व द्वितीय विजेता को ट्रैक सूट प्रदान किया गया | तृतीय और चतुर्थ विजेता को प्रमोद सागर मंडल अध्यक्ष अजा मोर्चा सरायपाली एवं तुलसी साव द्वारा कबड्डी किट प्रदान किया गया | प्रथम विजेता टीम को राखी गणेश चौहान पार्षद नगर पालिका  एवं मन्त्री भाजपा मंडल सरायपाली, द्वितीय विजेता टीम को टिंकू सतपथी महालक्ष्मी कार एसेसरीज झिलमिला सरायपाली, तृतीय विजेता टीम सोनू पाढ़ी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरायपाली चतुर्थ विजेता टीम को आशीष सेन सांसद प्रतिनिधि भाजपा (रिलैक्स जींस कार्नर सरायपाली)  द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया |
भोजन व्यवस्था ग्राम पंचायत तोरेसिंहा द्वारा किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय खेल विकास समिति के पदाधिकारीगण राजकुमार पटेल अध्यक्ष, सादराम अजेय सचिव, कोषाध्यक्ष क्षीतिपती साहू, वरुण बाघ सहसचिव, अक्षय कुमार सीदार एवं खीरसागर कैवर्त संगठन सचिव, शिवकुमार पटेल मीडिया प्रभारी, केशव सेठ, गणेश राम पटेल, नरोत्तम बारीक, जयकृष्ण चौधरी उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण प्रकाश प्रधान, बाबुलाल भोई, राम मनोहर प्रधान, उमाशंकर साहू, नेपाल साहू, आदि हायर सेकेंडरी स्कूल तोरेसिंहा का सराहनीय योगदान रहा |
*गौरतलब हो कि युवा समाजसेवी रुपेश कुमार* द्वारा विगत कुछ वर्षों से खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरायपाली विकासखंड अंतर्गत विभिन्न खेल आयोजनों जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताओं में नगद राशि प्रदान कर सहयोग किया जा रहा है |
*___________________________________*
*कार्यक्रम समापन अवसर पर खिलाड़ियों को थाना प्रभारी थाना   सरायपाली श्री आशीष वासनिक  द्वारा खिलाड़ियों को उत्साहित करते रहे |*