छत्तीसगढ़ महिमा
जिला ब्यूरो चीफ महासमुन्द
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे
ओड़िसा की धरती में..बाबा गुरुघासीदास जयंती के शुभअवसर पर नुआपाड़ा जिले वासियों के ऐतिहासिक आत्मीय स्वागत अभिनन्दन के लिए आभार।
इस सुखद पल में ओड़िसा के लोक कवि रत्न ,पद्म श्री हलधर नाग जी के साथ सम्मिलित हुवा।सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजाराम बनर्जी जी एंव यूथ आइकॉन श्री दीपक मिरी जी ,दिव्य सर ,राय सर जी एंव छत्तीसगढ़ प्रान्त के अन्य प्रतिनिधि गणो के साथ जयंती समारोह में उपस्थित होकर बाबाजी के विचारों व संदेशों को प्रसारित किया।
प्रदेश के युवा साथियों के जोशीले स्वागत देखते बन रही थी।प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए बाबा जी से प्रार्थना करता हूँ।