पामगढ़ में विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित,राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की लोगों को मिली जानकारी।

पामगढ़  में विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित,
राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की लोगों को मिली जानकारी।
 संत कुमार धैर्य संवाददाता छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 23 दिसंबर 2021, किसान हितैषी योजनाओं और मुख्यमंत्री वृक्षारोपाण प्रोत्साहन योजना की हुई तारीफ, राज्य सरकार के तीन वर्ष का सफल कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा  जिले के पामगढ़ विकास खंड मुख्यालय में विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। विकास कार्यों, जन हितकारी नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित की गई ।
 प्रदर्शनी स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म दिखाई गई। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिक जनमन और विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट और पुस्तिका का वितरण किया गया।
 पामगढ़ सहित समीप के गांव से आए लोगों ने फोटो प्रदर्शनी और योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन किया।
अवलोकन करने आये लोगों ने किसान हितैषी योजनाओं और मुख्यमंत्री वृक्षारोपाण प्रोत्साहन योजना की विशेष रूप से तारीफ की।
 उन्होंने कहा कि किसान हितैषी योजनाओं से युवाओं को कृषि के प्रति रूझान बढ़ा है। जिले पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। पामगढ़ जनपद सीईओ एलके कौशिक विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही  पामगढ़ के समीप के गांव के सत्य प्रकाश पैकरा, तुलाराम, तुलसी विजय कुमार, आकाश, उमेश, मुकेश गोस्वामी, मान सिंह, चेतन प्रसाद, किर्तन लाल, महारथी बंजारा, अनुराधा, नेहा, शिवकुमारी, सविता, आसना सहित सैकड़ों लोगों ने अवलोकन किया और फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म की प्रशंसा की।