श्री महलक्ष्मी महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया
छत्तीसगढ़ महिमा
शंकर लहरे 7694085811
सरायपाली - बसना विकास खण्ड के ग्राम कायतपाली में अघन माह शुक्ल पक्ष को महालक्ष्मी महोत्सव की शुरूआत की गई थी जिसे गांव के सभी लोगों ने सुख शांति की कामना हेतू पूजा-पाठ की गई,जिसके उपलक्ष्य में गुरुवार रात्रिकालीन महालक्ष्मी पूजा महोत्सव कार्यक्रम में दर्शनार्थ हेतू ग्राम कायतपाली पहुंचेऋ जिसे ग्रामवासीयों ने बाजे गाजे से स्वागत किया बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह के कुंवर युरेन्द्र बहादुर सिंह ने गांव में महालक्ष्मी माता दर्शन कर आशिर्वाद लिया साथ ही सहयोगी के रूप में विधायक प्रतिनिधी श्री मंजीत सिंह सलूजा,टिकेश्वर पटेल,जगदीश सिदार,पप्पु सिंह रहे। इस अवसर पर गुणमणी सिदार,ठाकुर सिंह सिदार,घनश्याम सिदार,शंकर सिदार, साधव सिदार,परमानंद नागेश,परदेशी यादव,दुतियालाल, नृपराज सिदार,गुपत लाल सिदार, बसंत यादव,चंद्रशेखर सिदार,उसतराम,वसुदेव यादव, शोभाराम,भानुप्रताप जगत एवं समस्त ग्रामवासी व प्रमुखगण मौजूद रहे। सुबह माता लक्ष्मी,भगवान गणेश, मां सरस्वती का आशिर्वाद लेकर विधि पूर्वक पूजन कर युवतियों द्वारा आगे आगे कलश धारण कर बाजे गाजे के साथ सरोवर में विसर्जित की गई।