सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एनसीसी केड्टस को बताये गये ट्रैफिक नियम

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एनसीसी कैडेट्स को बताए गए ट्रैफिक नियम....
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
शंकर लहरे 7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
  रायगढ़ यातायात पुलिस केआईटी कॉलेज में आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम....
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा ट्राफिक डीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन पर  यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय केआईटी कॉलेज रायगढ़ में एनसीसी कैडेट्स को दुर्घटनाओं के कारण एवं दुर्घटना होने पर घायल के बचाव के उपाए कैसे करें, इसे विस्तारपूर्वक बताया गया । 

     जिले तथा सीमावर्ती जिलों के कैडेट्स के कैंप की जानकारी पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के क्रम में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं रोकथाम को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को यातायात थाने के उप निरीक्षक गोवर्धन मांझी, प्रधान आरक्षक रतन सिंह, आरक्षक विजय सिदार, संजय केरकेट्टा द्वारा वाहन चालक को नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी वाहन में न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन चलाने से भारी जुर्माना के साथ पालकों पर कार्रवाई, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों के चालक व यात्रा दोनों के हेलमेट का प्रयोग करने जैसे यातायात नियमों की बारीकियों एवं सावधानियों को बताया गया । एनसीसी कैडेटभी  बड़ी कौतूहल के साथ जानकारी ग्रहण करते दिखे और बीच बीच में यातायात से संबंधी प्रश्न पुलिसकर्मियों से पूछते गये । कार्यक्रम के अंत में कैडेट्स द्वारा यातायात पुलिस से हमेशा यातायात नियम पालन करने एवं दूसरों को भी यातायात नियम का पालन हेतु प्रेरित करने शपथ ली गई ।