छत्तीसगढ़ महिमा
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे
भिलाई-*राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय सदस्य श्री सुभाष पारधी साहब के भिलाई इस्पात संयंत्र नगर आगमन पर सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन (आयोग) के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कोरी महासभा (अभाक्स) के राष्ट्रीय महासचिव आर डी कोरी ने अपने साथियों के साथ भिलाई निवास में उनसे मिलकर खुशी जताई और "कमल" के फूल से आत्मीय और भव्य स्वागत करते हुए शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किए है। और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए अपनी और समाज के साथ साथ समूची भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी की भी ओर से ढेर सारी बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं दी है। और उनके अच्छे स्वस्थ्य रहने और उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं दुआए किए है। राष्ट्रीय आयोग के सदस्य श्री सुभाष पारधी साहब के भिलाई इस्पात संयंत्र में आने से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों और कल्याणार्थ में सबसे बेहतर कार्य होगा। भारत देश के गौरव और प्रेरणा श्रोत सबसे ईमानदार और ताकतवर और लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री मा श्री नरेंद्र मोदी साहब के प्रतिनिधि के रूप में श्री सुभाष पारधी साहब भिलाई इस्पात संयंत्र पहुंचकर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों और कल्याणर्थ करने के साथ देश की तरक्की के लिए बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य करने की सराहना की है। उनके आगमन से सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत समस्त कार्मिकों और ठेका श्रमिक मजदूरों में जबरजस्त खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर स्वागत सम्मान करने वालो में उपस्थित श्री आर डी कोरी, श्री प्रशांत कुमार क्षीरसागर, डॉ. पन्नालाल मैरिसा, श्री बी कोरलैया, श्री किशोर कुमार कनौजे, श्री सतीश चंद सोनकर, श्री बलदाऊ प्रसाद चंद्राकर, श्री प्रेम कुमार, श्री एसके वर्मा, श्री नवनीत देवांगन इत्यादि शामिल थे।*