छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाऊंडेशन के संभागीय अध्यक्ष रायपुर संभाग से शशांक शेखर चंद्राकर बने।

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाऊंडेशन के संभागीय अध्यक्ष रायपुर संभाग से शशांक शेखर चंद्राकर बने।
   छत्तीसगढ़ महिमा खरोरा। 24 दिसंबर 2021, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाऊंडेशन द्वारा संगठन में सक्रिय भूमिका एवं विस्तार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के कारण शशांक शेखर चंद्राकर निवासी ग्राम फरहदा तहसील खरोरा को संभागीय उपाध्यक्ष रायपुर संभाग से पदोन्नत करके संभागीय अध्यक्ष रायपुर संभाग बनाया गया और राजकुमार ठाकुर को ग्राम - चिचोली निवासी को संभागीय उपाध्यक्ष रायपुर संभाग बनाया गया हैं। जिसकी विधिवत् घोषणा विश्व मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ मानव अधिकार जनजागरण फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हाईकोर्ट बिलासपुर ( चकरभाठा ) के सामने वासु अपार्टमेंट प्रदेश कार्यलय में की गई ।
उनकी पदोन्नत होने पर क्षेत्र वासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।