आरंग के ग्राम पंचायत फरफौद में जरूरत मंदो को कंबल वितरण किया गया
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 24 दिसंबर 2021, जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विधान सभा क्षेत्र व जनपद पंचायत व विकास खण्ड के बड़ा गांव में से एक ग्राम पंचायत फरफौद के पुराना बस्ती जैत स्तंभ चौक में सेवाभाव का अभियान आरंग विधायक एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के निर्देशानुसार चलाया गया। जिसमे गरीब, वृद्ध, बुजुर्ग लोगो को कंबल वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग शामिल हुए थे। ग्रामीण अंचल में लोगो का सेवा कर, जागरुक करने की सार्थक पहल हो रहा है, कि गरीबो की आवश्यकता को देखते हुए, बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि गरीब,मजदूर परिवार में कंबल वितरण कर, लोगो को संदेश दे रहे है, कि हर परिदृश्य से जुड़े लोग व्यपारिक, सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। कंबल वितरण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल धीवर प्रदेशाध्यक्ष- सरपंच संघ छत्तीसगढ़, गोविंद चंद्रकार किसान नेता, पोषण साहू- सरपंच ग्राम पंचायत खमतराई, मनीराम आडिल सरपंच ग्राम पंचायत फरफौद, रामाधार चंद्रकार, राधे चंद्रकार,सम्पत लोधी, उपसरपंच मोहन लाल साहू, पंच रामावतार साहू ,नंद कुमार लोधी, सविता सेन, सतरूपा चन्द्राकर , नीला साहू, सकून धीवर ,मीना साहू, ममता घृतलहरे, संतोष चन्द्राकर, नेतराम चन्द्राकर, झाडू राम बंजारे , लक्ष्मण साहू, स श्याम लाल, रतन घृतलहरे, समेत उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे थे।