छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 4 दिसंबर 2021, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन 3 दिसंबर दिन शुक्रवार को शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चन्द्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्रीमती सुनीता विक्रम कोसले प्राचार्य शासकीय वीरनारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़,
अति विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार जैन जिला कलेक्टर बलौदाबाजार, जिला सी.ई.ओ. बलौदाबाजार, एस.डी. एम.बिलाईगढ़, तहसीलदार मेश्राम बिलाईगढ़, राजेश जोशी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़, आर. के. भोई सहाय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि द्वारिका देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़, भागवत साहू ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, सहित अनेक स्थानीय जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
उक्त युवा महोत्सव प्रतियोगिता में विकास खण्ड बिलाईगढ़ के दो आयु वर्ग 15 वर्ष से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 250 कलाकारों एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया। विधा इस प्रकार रहा - लोक नृत्य, लोक गीत में,कर्मा, सुआ, ददरिया एवं पंथी में तबला वादन, हारमोनियम वादन, तात्कालिक भाषण,गेड़ी दौड़, भौंरा, फुगड़ी,निबन्ध लेखन,चित्रकला, कबडडी, खो -खों प्रतियोगिता आयोजित हुए। लोक नृत्य में धात्री नायक व प्रथम मोर गांव के सुआ पुरगांव द्वितीय, लोक गीत में कमल कैवर्त ,खगेश राम प्रथम एवं शशि सोनियाडीह द्वितीय, तबला वादन में शरद कोसले प्रथम एवं सुशील कुमार पटेल चिचोली द्वितीय हारमोनियम वादन में रविन्द्र पटेल प्रथम एवं सत्येन्द्र कुमार द्वितीय 40 से ऊपर में मदनलाल प्रथम चिचोली द्वितीय, तात्कालिक भाषण में अंजुलता साहू पवनी प्रथम एवं हरीश अजय,द्वितीय,प्रथम शिवप्रसाद जायसवाल एवं नरेन्द्र कुर्रे द्वितीय बिलाईगढ़ गेड़ी दौड़ में राहुल यादव कारीपाट प्रहलाद कैवर्त प्रथम एवं कमल साहू कारी पाट,लकेश्ववर साहू द्वितीय, भौरा में रामेन्द्र साहू ,मनोहर साहू प्रथम एवं देवचरण साहू,दिलेश कुमार साहू द्वितीय, फुगड़ी में सोनिया बघेल पुरगांव प्रथम एवं सन्ध्या बघेल पुरगांव द्वितीय, निबन्ध लेखन मे त्रिलोक कुमार हरिप्रिया,नरेन्द्र कुर्रे प्रथम एवं कविता पटेल धनसीर द्वितीय, चित्रकला में तिलेश्वर प्रथम एवं सुजाता कुर्रे द्वितीय, कबडडी महिला में महाविद्यालय बिलाईगढ़ प्रथम एवं सुतिउरकुली द्वितीय, पुरुषों में सुतिउरकुली प्रथम एवं महाविद्यालय द्वितीय, खो- खो में प्रथम सुतिउरकुली एवं महाविद्यालय बिलाईगढ़ द्वितीय रहे।कार्यक्रम में पंचराम साहू,भुनेश्वर पटेल, पूनम सिंह साहू, निर्णायक मंडल में रहे एवं मंच संचालन भागवत साहू ने किया। कार्यक्रम में ए.मिंज विकास खण्ड खेल प्रभारी नोडल अधिकारी बिलाईगढ़ , रामेश्वर प्रसाद अजय, पंचराम साहू जिला कबडडी उपाध्यक्ष, गोविंद अजय, अंतराम कैवर्त, नरोत्तम सिंह नेताम, प्रहलाद कैवर्त, राकेश कुमार यादव, श्रीमती हर्षा सिन्धे,श्रीमती सुचित्रा कैवर्त, टीकाराम निराला, यशपाल यादव, दिलीप कुमार, महेश कुमार लहरे, सुनील कुमार सोनवानी,अजीत कुमार निराला, वीरेंद्र कुमार मनहरे,सोवित तिर्की, राजकुमार भोई, पूनम सिंह साहू, मनोहर लाल साहू ब्लाक कबडडी उपाध्यक्ष, सहित सभी खेल शिक्षकों एवं दबंग दुनियां के पत्रकार राजकुमार जांगड़े का विशेष योगदान रहा।