संत गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पूर्व आरंग नगर में भव्य सतनाम शोभायात्रा निकाली गई

संत गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पूर्व आरंग नगर में भव्य सतनाम शोभायात्रा निकाली गई

सुकदेव प्रसाद बंजारे संवाददाता (छत्तीसगढ़ महिमा आरंग) 16 दिसम्बर 2021, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के जयंती पर्व के पूर्व आरंग नगर में सतनामी समाज के गुरू के सम्मान में भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी 15 दिसंबर 2021 को आयोजन की गई। 
सतनाम संदेश शोभायात्रा पूर्व अकोली रोड़ स्थित कन्या  छात्रावास के पास 15 लाख 15  हजार की लागत से स्व.मिनीमाता स्मृति भवन का श्रीमती शकुन शिवकुमार डहरिया,नगर पालिका अध्यक्ष व मिनीमाता महिला समिति के सदस्यों के द्वारा भूमि पूजन किया गया। 
तत्पश्चात धर्मगुरु, सात संतों सफेद ध्वजा वाहक की अगुवाई में शोभायात्रा की शुरुआत अकोली रोड़ आरंग से हुआ।  बस स्टैंड, नेताजी चौक, थाना के सामने से होते हुए हरदेव बाबा चौक, कॉलेज चौक से सतनाम मंगल भवन में शोभायात्रा का समापन हुआ।
 शोभायात्रा का आरंग विधानसभा क्षेत्र नगर पंचायत में जगह - जगह विभिन्न सामाजिक संगठन,राजनीतिक संगठनों के द्वारा पुष्प माला हार श्रीफल भेंट कर स्वागत किया जाता रहा।
बालक बालिकाओं ने पंथी नृत्य के साथ अखाड़ा  प्रदर्शन करते हुए शौर्य करतब दिखाते हुए उत्साहित दिखा। संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जीवन गाथा महिमा पर आधारित झांकी सजाई गई थी।
उनके साथ ही उषा बारले की पंथी गीत के माध्यम से गुरू वंदना गीत भजन निरंतर शोभा यात्रा कार्यक्रम समापन तक चलता रहा। 
 नव निर्मित जोड़ा जैतखाम में धर्मगुरू खुशवंत साहेब, मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया व समाज के अध्यक्ष डॉ.घनश्याम टंडन तथा समाज के माताओं और बड़े बुजुर्गो द्वारा पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया गया। सतनाम भवन में सभा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग ने उपस्थित जन समूह सभा को संबोधित भी किया।
 उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा, संगठन और संघर्ष किसी भी समाज की उन्नति का मुख्य आधार है।
 समाज को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे ले जाने और संगठित हो कर कार्य करने की आवश्यकता है, तभी समाज का विकास संभव है। 
वर्तमान समय मे जिस प्रकार केंद्र सरकार के द्वारा सारे सरकारी तंत्र का निजीकरण किया जा रहा है,जिसके कारण लाखों एस.सी.एस.टी.ओबीसी, व अल्प संख्यकों वर्गो को रोजगार से हाथ धोना पड़ पड़ रहा है। 
ये केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जो वंचित वर्ग की शोषण करने में ही अपना हित देखती है। इनकी निजीकरण की नीतियों के कारण आने वाले समय में आरक्षण और रोजगार छीन जायेगा। 
धर्मगुरु खुशवंत साहेब ने भी समाज को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बसंत कोसले, डॉ.जितेंद्र जांगड़े, डॉ.अमृत लाल जोशी, जगमोहन बंजारे,घनश्याम दास घिंदौदे, पवन डहरिया, ईजी.गोविंद साहेब बंजारे, संत राम सतनामी, हीरादास घृतलहरे,गणेश बांधे, रामजी घिंदौड़े, संजय चेलक, नेहरू लाल डाडे, मनसुक घृतलहरे, माखन कुर्रे, दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य, आजू राम वंशे अध्यक्ष नगर पंचायत समोंदा, यशवंत टंडन, चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग,सुजीत कुमार घिंदौडे अध्यक्ष सरपंच संघ नवा रायपुर,भोज राम मनहरे, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग,भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस आरंग, रेखराम पात्रे, किशन भारद्वाज, झनक आवडे, वेदराम खूंटे, गिरधर कोसले, डॉ.नंदकुमार कोशले, डॉ.बी.के. भारद्वाज, एवन बंजारे, हरि बंजारे,जय डहरिया,धरम टंडन, देवचरण देशलहरे, ललित  ढिढि,भीमसेन मनहरे, टिकेश्वर गिलहरे,चम्मन कोशल, डम्बेश्वरी कोसले, विभा बंजारे,संगीत पाटले,गोमती राजीत्रि,जितेंद्र चतुर्वेदी,भानु डहरिया, लक्की कोशले सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं बच्चे एवं बड़े बुजुर्ग सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे थे।