संत गुरू घासीदास जयंती पर्व समारोह कार्यक्रम ग्राम बाना में शामिल होंगे मंत्री डॉ.डहरिया
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 19 दिसंबर 2021, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व समारोह कार्यक्रम आयोजन प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी कल 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत बाना तहसील आरंग में आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को आमंत्रित किया गया हैं।
अध्यक्षता भोजराम मनहरे प्रदेश सह सचिव प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ,
विशिष्ट अतिथि अखिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, श्रीमती दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य,
श्रीमती प्रीति चंद्रशेखर साहू जनपद पंचायत आरंग शामिल होंगे। आस पास गांव के सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित होंगे।
संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व को अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाएं जाने के लिए समस्त सतनामी समाज बाना ग्राम वासियों द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही हैं। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के संवाददाता सुकदेव प्रसाद बंजारे, गंगा दास डहरिया ने वहां की साज सज्जा चौंक चौबंद तैयारी की जायजा लेते हुए बताई।