सेवा मेरा पहला धर्म युवा समाजसेवी-रूपेश कुमार

*सेवा मेरा पहला धर्म युवा समाजसेवी-रुपेश कुमार*
--------------------------------------------
*घर-घर जाकर कंबल,शाल, चादर, स्वेटर का किया जा रहा है वितरण*
--------------------------------------------------
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
सरायपाली-पिछले कुछ वर्षों से सरायपाली अनुभाग अंतर्गत विभिन्न गांव में घर-घर जाकर गरीब, असहाय, कमजोर वर्ग के लोगों को शाल, कंबल, चादर, स्वेटर, पुलिस मुख्यालय रायपुर में आरक्षक पद पर पदस्थ रूपेश कुमार द्वारा किया जा रहा है वितरण | अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक, पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है, वाकई में समाज सेवा के क्षेत्र में मिसाल है |
ठंड मौसम को देखते हुए युवा समाजसेवी रुपेश कुमार द्वारा सरायपाली विकासखंड के ग्राम छुईपाली,साहाजपानी,सरगुनाभ, बमनहीद्वार, गौरबहाली, पण्डापारा अंतर्ला, पतेरापाली, समदरहा, आदि ग्रामों में कंबल, शाल, चादर,स्वेटर बांटा जा रहा है | गौरतलब हो कि कोरोना वायरस संक्रमण काल की विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के घर-घर जाकर आवश्यक राशन सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है |
*गांव-गांव में आम जनता के द्वारा कहा जा रहा है निस्वार्थ भाव से समाज सेवा* के क्षेत्र में जिस तरह से गरीब, असहाय, कमजोर वर्ग की सहयोग किया जा रहा है | पुलिस विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन के द्वारा समाजसेवी रुपेश कुमार को करना चाहिए सम्मानित |
-------------------------------------------
*जनमानस का राय निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समाज सेवा के लिए शासन प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए युवा समाजसेवी  रुपेश कुमार को सम्मानित*