बाबा गुरु घासीदास ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश-किसान नेता अशवंत तुषार साहू

गुरुघासीदास ने दिया सामाजिक समरसता का संदेशः किसान नेता अशवंत तुषार साहू

छत्तीसगढ़ महिमा 
जिला ब्यूरो चीफ महासमुन्द
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुढेना में आयोजित संत गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए किसान नेता अशवंत तुषार साहू । समाजिक गुरुओं तथा पुजारियों द्वारा गुरु घासीदास स्तम्भ पर श्वेत झंडा चढ़ाया गया। 
तुषार ने कहा कि संत गुरु घासीदास बाबा ने मानव समाज को मानवता का संदेश देने के साथ ही एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। संत बाबा गुरु घासीदास ने समूचे जगत के कल्याण का रास्ता दिखाया है। उनका संदेश मनखे मनखे एक समान, आपसी भाई चारा और सबको एक सूत्र में बांधकर रखने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बाबा जी की अमृतवाणी को हम सभी अपने जीवन में उतारकर जीवन को चरितार्थ कर सकते हैं। साथ में पुष्पानंद साहू, नागेश साहू, सरवन निषाद, भोला महाराज ,जगदीश सिंह ठाकुर ,रमेश पटेल, राजेंद्र ध्रुव, दोलत साहू, अरुण विश्वकर्मा, चमन देवदास, अनिल शर्मा, बबलू साहू, जानू साहू ,राहुल साहू ,योगेश चंद्राकर ,अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे l