नंदकुमार सेन छेड़छाड़ के आरोपी को बया पुलिस चौकी में 15 घंटे के रिमांड पर लिया गया
छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 28 दिसंबर 2021, कसडोल विकास खंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र राजादेवरी थाना के बया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धनेशराम टांडेकर व बलौदाबाजार उप पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भाटापारा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुप बाजपेयी अनुभागीय अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 15 घंटे के भीतर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी नंद कुमार सेन पिता पुरुषोत्तम सेन उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम तेन्दुचुवा निवासी को चौकी बया थाना राजादेवरी व उनकी टीम ने गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया है। उक्त कार्यवाही में बया चौकी प्रभारी धनेशराम टांडेकर और उनके समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।