चंद्रदेव प्रसाद राय ने सरसीवा गोपालपुर धान खरीदी केंद्र की निरीक्षण किया
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 29 दिसंबर 2021, बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र सरसींवा एवं गोपालपुर में बेमौसम बारिश की वजह से धान की रख रखाव स्थिति का निरीक्षण कर धान को ढकने हेतु तत्काल प्लास्टिक का व्यवस्था किया।
धुवा धार बेमौसम बारिश में भी छत्री लेकर अपने साथ क्षेत्र के लोगों के साथ किसानों की एक एक दाने को उपार्जन केन्द्र में सुरक्षित रख रखाव खरीदी को लेकर वहां की व्यवस्था को देखने आम जनता के बीच चल पड़े श्री राय। जहां उनकी हाल चाल पूंछा और विभिन्न गतिविधियों को लेकर किसानों की समस्याओं से अवगत हो विशेष पहल करने की बात कही।
विभागीय अधिकारियों को उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की रख रखाव की उचित व्यवस्था करने की निर्देश दिए।
उनके साथ डॉ. परमानंद साहू, सुरक्षा गार्ड,किसान ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे थे।