मंत्री डॉ.डहरिया की घोषणा के बाद ग्राम खौली में सतनाम भवन निर्माण डॉ.अंबेडकर प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य कराने जो रहे आस

मंत्री डॉ.डहरिया की घोषणा के बाद ग्राम खौली में सतनाम भवन निर्माण डॉ.अंबेडकर प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य कराने जो रहे आस
 छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 29 दिसंबर 2021, जिले रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खौली में सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन का मुख्य भवन डॉ.अम्बेडकर चौंक कोसरंगी मार्ग से लगा हुआ पूर्व में सामाजिक सहयोग से निर्मित किया गया हैं।
जो वर्तमान में अधिक पुराने जीर्ण क्षीर्ण हो जर्जर हालत में तब्दील हो चुका हैं जिन्हें जीर्णोद्धार के साथ ही नवीन भवन निर्माण कार्य कराने की अत्यंत आवश्यकता हैं।
डॉ.शिवकुमार डहरिया आरंग क्षेत्र के विधायक एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को उनके आगमन पर ग्रामीण जनों ने सतनाम भवन को नवीन निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान करने मांग किया था तब उन्होंने राशि स्वीकृत करने की घोषणा कर शीघ्र पूर्ण कराने की आश्वासन दिया था।
सरकार की 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होते हुए आज विकास कार्यों की स्वीकृति की बाट जोह रहे हैं।
उसी तरह वहां सतनामी समाज के लोगों द्वारा सामाजिक जन सहयोग से ही भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना भी मुख्य मार्ग से लगा सतनाम भवन के सामने किया गया हैं।
वह भी पुराने जीर्ण क्षीर्ण हालत में तब्दील हो गया हैं उसके लिए नवीन डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य कराने की अत्यंत आवश्यकता हैं।
विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत में अनेकों निर्माण विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान मंत्री डॉ.डहरिया द्वारा किया जा रहा हैं इसी कड़ी में सतनामी समाज के लोगों को अपने मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति हो पूर्ण होने की तीन वर्ष बीत गए तो भी आज उम्मीद लगाए बैठे हैं। प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर से प्रकाशित की
विधान सभा क्षेत्र आरंग का कार्यालय ग्राम पंचायत खौली के सतनाम भवन डाक्टर भीमराव अंबेडकर चौक के पास से संचालित होते रहे हैं।
समय वर ग्रामीण जनों की समस्याओं को लेकर निरंतर समाचार प्रकाशित किया जाता रहा हैं साथ ही मांग पत्र प्रेषित कर अवगत कराया भी जाता रहा हैं।
संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व 18 दिसंबर को प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरू पर्व और मंडाई का कार्यक्रम आयोजन सतनामी समाज द्वारा किया गया था।
जिसमें सतनामी समाज प्रमुखों लोगों ने अपने सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित को लेकर प्रेस को जानकारी देते हुए उक्त आवश्यक निर्माण विकास कार्यों को शीघ्र पहल करने मंत्री जी से मिल कर अवगत कराने की बात कही।
संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व एवं मंडाई में आस पास के विभिन्न स्थानों से पंथी नृत्य पार्टी के लोग और संत श्रद्धालु दर्शनार्थी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।
बाबा घासीदास जी के सतोपदेश अमृतवाणी को जन जन तक पहुंचाने अपने स्तर पर समर्पित भाव से पंथी नृत्य पार्टी द्वारा प्रस्तुति गीत नृत्य के द्वारा किया गया।