डॉ.अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस पर ग्राम कोसरंगी में श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 6 दिसंबर 2021, जिला रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग की अंतिम छोर पर स्थित ग्राम कोसरंगी में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की महा परिनिर्वाण दिवस 65 वें पुण्यतिथि 6 दिसंबर 2021 पर उन्हे नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की स्थापित प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। प्रबुद्ध वर्ग ग्रामीण जन के द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर की जीवन संघर्ष विचार धारा को संबोधित करते हुए उनके बनाएं संविधान की गहन अध्ययन कर अपने हक अधिकार को लेकर भाईचारा प्रेम समानता बनाए रखने पर जोर दिया गया।
आस पास गांव और विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि वक्ता विद्वान गणों ने समय वर अपने शब्दों में जनहित कल्याणकारी योजनाओं कार्यों को लेकर शिक्षित संगठित होकर संघर्ष कर जीवन पथ पर अग्रसर होने की बात कही।
डॉ. अम्बेडकर सर्व समाज के मसीहा थे जिन्होंने भारतीय संविधान की निर्माण की लोगों को उनके हक अधिकार को लेकर जीवंत पर्यन्त समर्पण भाव से जागरूक करते रहे थे। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता उनकी जयंती पर्व और पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष उन्हे याद करते हुए उन्हें नमन किया जाता रहा हैं।
उक्त उद्बोधन में सभी उपस्थित वक्ताओं अतिथियों ने अपने अपने स्तर पर विचार रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट संतोष मारकंडे जिलाध्यक्ष बसपा,विशिष्ट अतिथि जुगेश चंद्र दास गुरुजी, और कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवराखन बंधे जिला अंध्यक्ष भीम रेजीमेंट, कार्यक्रम आयोजक बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर संरक्षण समिति एवं न्याययिक संगठन सर्व समाज ग्राम कोसरंगी द्वारा संचालित किया गया। अध्यक्ष सतनामी सुकदेव प्रसाद बंजारे, उपाध्यक्ष खिलन प्रसाद साहू, संयोजक वेद प्रकाश जेठमलानी, सचिव श्रीकांत सोनवानी,ऋषि सोनवानी, पोषण पाल, भूखन लहरी, मोहन चेतन पाल, भक्कू गेंडरे, सूरज बंजारे, सहित अन्य कार्यकर्ता श्रोता की अपार सहयोग से बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस पर प्रति वर्ष के भांति कार्यक्रम को आयोजित कर संपन्न किया गया।