परसाडीह में गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व पर पालो चढ़ाया गया।

परसाडीह में गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व पर पालो चढ़ाया गया।
 छत्तीसगढ़ महिमा परसाडीह (बिलाईगढ़) 20 दिसंबर 2021, जिला बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत परसाडीह में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व धूमधाम से मनाया जाता रहा हैं। जहां समस्त ग्राम वासियों द्वारा सतनाम संदेश को जन मानस में प्रसारित कर शोभा यात्रा के साथ सफेद ध्वजा को लेकर पूरे ग्राम के मुहल्ले में भ्रमण करते हुए सत्य अहिंसा प्रेम शांति भाईचारा मानवता की अमर संदेश को व्यापक रूप से लोगो तक पहुंचाने सार्थक प्रयास किया गया।
महिलाएं पुरुष बच्चे युवा सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा गुरू गद्दी जोड़ा जैतखाम का आरती पूजा अर्चना कर ग्राम के सभी मुहल्ले में स्थापित जैतखाम में पालो चढ़ाया गया।  सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा पूरे गांव में गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व पर सतनाम प्रसादी वितरण किया गया।
चारो ओर जय सतनाम का संदेश गूंजता रहा।
प्रति वर्ष यहां 7 दिवसीय गुरू पर्व जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहा हैं।
इस वर्ष भी ग्राम वासियों की सहमति से तैयारी कर आयोजन किया जाएगा।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर से प्रकाशित का विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ का मुख्य कार्यालय ग्राम पंचायत परसाडीह के वार्ड नं.03 से संचालित होते रहे हैं। जिनके द्वारा ग्राम वासियों की छोटे बड़े सभी गतिविधियों खबर की प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा हैं।