अनुदान प्राप्त शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं केशव प्रसाद चंद्रा विधायक जैजैपुर से सौजन्य भेंट किया।
छत्तीसगढ़ महिमा जैजैपुर। 21 दिसंबर 2021,
अनुदान प्राप्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा से सौजन्य भेंट किया शत् प्रतिशत अनुदान प्राप्त इन विद्यालयों के हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों का आबंटन के अभाव में अगस्त 2021 से वेतन अप्राप्त है, विगत सत्र- 2021- 22 में भी बजट के अभाव में 8 माह पश्चात वेतन प्राप्त हुआ था।
इसके अतिरिक्त बजट के अभाव में सातवां वेतन मान के एरियर्स का दो किस्त 2018 के पश्चात सेवानिवृत्त शिक्षकों का उपादान अवकाश नकदीकरण भी प्राप्त नहीं हुआ है अन्य समस्याओं में 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों का संविलियन न हो पाना शिक्षक अनुदान को समतुल्य वेतन न मिल पाना पदनाम परिवर्तन शिक्षक अनुदान संवर्ग का न हो पाना तथा नई भर्ती पर प्रतिबंध लगने के कारण रिक्त पदों पर भर्ती न हो पाना है विधायक श्री चंद्रा से शासन स्तर पर समस्याओं के निराकरण हेतु पहल करने के लिए निवेदन करने जिला इकाई से शासकीय अनुदान प्राप्त संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल डडसेना, कार्यकारणी सदस्य आलोक कुमार पटेल, अजय डडसेना, सत्येद्र चौहान व रवि यादव आदि उपस्थित थे।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अगस्त 2021 से वेतन अप्राप्त होने के कारण अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी अनेक समस्याएं जैसे अपने बच्चों भाई बहन का विवाह पढ़ाई लिखाई के आवश्यक खर्च विकट महंगाई में अपने घरेलू खर्च आदि की आर्थिक संकट से ग्रसित हो रहा है। जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने इन समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन दिए हैं।