सांसद ने पूरा किया वादा बेहरचुआं में धान खरीदी केन्द्र स्वीकृत ग्रामीणों ने जताया आभार

सांसद ने पूरा किया वादा बेहरचुआं में धान खरीदी केन्द्र स्वीकृत ग्रामीणों ने जताया आभार 
 छत्तीसगढ़ महिमा कोरबा। 3 दिसंबर 2021, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने पिछले दिनों ग्रामीणों से किया वादा पूरा किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से विगत दिनों मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने सांसद श्रीमती महंत से मांग की थी कि ग्राम बेहरचुआं में धान खरीदी केन्द्र की अनुमति प्रदान की जाए। राज्य सरकार द्वारा विगत दिनों आदेश जारी कर नए धान खरीदी केन्द्रों की स्वीकृति दी गई थी किंतु ग्राम बेहरचुआं इसमें शामिल नहीं था।             ग्राम वासियों ने इस पर मायूसी जाहिर करते हुए सांसद से मिल कर गुहार लगाई थी। सांसद ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था।             ग्रामीणों को दिया हुआ भरोसा सांसद ने पूरा कर दिखाया और छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय ने 21 नए धान खरीदी केन्द्रों की स्वीकृति में ग्राम बेहरचुआं विकास खंड करतला को भी अनुमति प्रदान की। सांसद की पहल से बेहरचुआं को धान खरीदी केन्द्र मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। कांग्रेस कमेटी  कोरबा ब्लाक ग्रामीण के अध्यक्ष अजीत दास महंत सहित ग्राम वासियों ने सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रति आभार जताया है।