ग्राम रवेली से मां खल्लारी मंदिर से ग्राम आमदी मार्ग का भूमिपूजन अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने किया

ग्राम रवेली से मां खल्लारी मंदिर से ग्राम आमदी मार्ग का भूमिपूजन
मां खल्लारी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को आने-जाने में सहुलियत होगी
    छत्तीसगढ़ महिमा अभनपुर। 11 दिसम्बर 2021, छत्तीसगढ़ रोड एण्ड स्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट लिमिटेड द्वारा रायपुर जिले के ग्राम रवेली से मां खल्लारी मंदिर से ग्राम आमदी मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू ने कल किया। 
इस मार्ग के बन जाने से ग्राम रवेली से मां खल्लारी मंदिर तक की पहॅुच मार्ग सुगम बनेगा तथा मां खल्लारी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी सहुलियत होगी। इस मार्ग के बनने से समीप के अनेक गांव वालों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
1.75 कि.मी लंबी यह सड़क 1 करोड़ व 69 लाख रूपये की राशि से बनाई जाएगी। 
भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष, अभनपुर श्रीमती देवनंदिनी साहू ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजू बारले, सदस्य जिला पंचायत सौदागर सोनकर, सरपंच चन्द्रकांत सोनकर सहित कार्यपालन यंत्री आर.के.गौड़, सहायक यंत्री विशाल त्रिवेदी सहित क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित थे।