स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत सेनेटरी नेपकिन का निःशुल्क वितरण कन्या हायर सेकण्डरी स्कुल भँवरपुर में संपन्न हुआ
भंवरपुर /महासमुन्द
छत्तीसगढ़ महिमा
शंकर लहरे7694085811
भंवरपुर @वीएलई शशिकांत बारीक़ ने बताया कि यह परियोजना महिलाओं और लड़कियों के मासिक धर्म के समय स्वच्छता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है
छात्राओं को स्वच्छता के मामले में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इससे छात्राओं का पढाई प्रभावित न हो इसलिए स्कूलों में नेपकिन उपलब्ध कराकर ग्रामीण लड़कियों के बीच सेनेटरी नेपकिन के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है,
इसके तहत 50 छात्राओं को 600 पैकेट निःशुल्क दिया गया,महिला वीएलई रामकुमारी साहू ने बताया कि पेड निर्माण कार्य में लगे 6 महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है, भाजपा नेता करुणाकर उपाध्याय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर अतिसंवेदनशील है किसी भी प्रकार से इंफेक्शन से पीड़ित न हो इसलिए स्त्री स्वाभिमान जैसे महत्वाकांक्षी योजना को लागू किया गया है सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश पटेल व श्यामल शर्मा जी के मार्गदर्शन में और वीएलई रामकुमारी साहू, जनपद सदस्य ताराचंद साहू, प्रिंसिपल बरिहा सर , सिदार सर जी,धृतलहरे मेडम जी आदि सभी शिक्षकगणो की उपस्थिति व् सहयोग से सम्पन्न हुआ |