छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 10 दिसंबर 2021, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनाखान तहसील कसडोल (जिला बलौदाबाजार) पहुंच कर शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत शहीद वीर नारायण सिंह अंग्रेजों से लोहा लेते हुये 10 दिसम्बर 1857 को वीरगति को प्राप्त हुए थे।
कार्यक्रम में मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय, सुश्री शकुंतला साहू, शैलेष नितिन त्रिवेदी, रवि शेखर भारद्वाज, सहित वरिष्ठ जन प्रतिनिधि गण विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।