डॉ.महंत,राम कुमार यादव अमनदुला में आयोजित संवरा समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए

डॉ.महंत,राम कुमार यादव अमनदुला में आयोजित संवरा समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए
 छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 1 दिसंबर 2021, विगत दिनों 29 नवंबर को ग्राम पंचायत अमनदूला में आयोजित संवरा समाज के कार्यक्रम में  विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव शामिल हुए।
वहां कार्यक्रम समापन के पश्चात ग्राम पोता स्थित शिव गौटिया पेट्रोल पंप में उनका आगमन हुआ।
शक्ति से रायपुर शिव बस सर्विस का विशेष रूप से परमिट दिलाने हेतु तथा शक्ति को नवीन जिला बनाने के लिए डॉ.चरणदास माहंत का धन्यवाद आभार एवं उनका सम्मान लघु कार्यक्रम में वे सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर ग्राम पोता के नागरिक गण व चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गवेल, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं किसान नेता साधेश्वर गवेल,पूर्व विधायक चैन।सिंह सामले,जितेंद्र विजय बहादुर सरपंच संघ अध्यक्ष,रुपेश गवेल (सरपंच ग्राम पंचायत पोता एवं अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रपुर), श्रीमती प्रियंका अभिमन्यु गवेल सरपंच ग्राम पंचायत आमनदुला,शिव बस सर्विस एवं शिव गौंटिया पेट्रोल पंप के संचालक शिवकुमार गवेल, यादराम जांगड़े उप सरपंच ग्राम पंचायत पोता, यनीता जांगड़े अध्यक्ष महिला स्व सहायता समूह ग्राम पोता, महंगू यादव,सुरेश केवट,रामेश्वर साहू, कुंदन यादव, रोशन यादव, चंद्र कुमार,चंद्र कुमार गवेल,संतोष सिदार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पोता के सरपंच एवं अध्यक्ष युवा  कांग्रेस चंद्रपुर  रूपेश गवेल ने विशेष रुप से डॉ. चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद और आभार प्रकट किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।