कलेक्टर ने आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
आज के जनदर्शन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। जनदर्शन में ग्राम पंचायत सरायपाली के सरपंच श्रीमती संगीता भोई ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था करने, ग्राम गढ़सिवनी की श्रीमती कुमारी ध्रुव ने उनकी पुत्री की 23 अप्रैल 2020 को घर में सर्पदंश से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने, सोनासिल्ली के सरपंच ने सचिव की पदस्थापना करने एवं महासमुंद की श्रीमती उमा विश्वकर्मा ने राशन कार्ड प्रदान करने के लिए आवेदन सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे