डिप्टी कलेक्टर श्री टंडन नोडल अधिकारी नियुक्त
शिक्षक पात्रता परीक्षा 09 जनवरी को
महासमुंद 28 दिसंबर 2021/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 रविवार 09 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 09ः30 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02ः00 बजे से 4ः45 बजे तक होगी। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।