*छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों ने बाबा गुरुघासीदास जयंती(18 दिसम्बर) में स्थायी अवकाश की मांग*
छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु सम्पर्क करें
मो 7694085811
आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (मैनेजर्स) प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ 18 दिसम्बर बाबा गुरुघासीदास जी के जयंती पर बैंक कर्मियों के अवकाश हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,केबिनेट मंत्री गण सर्व सम्मानीय श्री ताम्रध्वज साहू जी,गुरु रूद्रकुमार जी,डॉ शिव डहरिया जी,राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी,सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ श्री दीपक मिरी के नाम ज्ञापन सौंपकर स्थायी अवकाश घोषित करने की मांग की।इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के मैनेजर्स क्रमशः श्री विनय कुमार कुर्रे(जांजगीर) ,श्री दीपक टांडेकर(महासमुन्द), श्री प्रदीप गहरवाल(रायपुर),श्री सचिन रामटेके(राजनांदगांव),नितिन मेश्राम(राजनांदगाव )उपस्थित थे। उक्त जानकारी
नरेंद्र बोरे द्वारा