ग्राम मुड़पार में भारतीय संविधान दिवस पर कवि सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ग्राम मुड़पार में भारतीय संविधान दिवस पर कवि सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
    छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 28 नवंबर 2021, विगत दिवस 26 नवम्बर को ग्राम मुड़पार (बिलाईगढ़) में अविश्वमर्णीय कवि सम्मेलन पिछले वर्ष की अपार सफलता के उपरांत इस वर्ष का शिखरस्थ ऊँचाई साहित्य के प्रति लोगों का जुड़ाव ऐसा रहा कि रात्रि 10:35 बजे से प्रारम्भ हो कर कार्यक्रम रात्रि 3 बजे तक चला। जहाँ महिलाएं कंबल ओढ़ कर अंत तक उपस्थित रही और श्रोताओं की जीवंतता,आस पास गांव से पहुंचे साहित्य प्रेमियों का प्रेम,कार्यक्रम के सूत्रधार एवं आयोजक ग्राम पंचायत मुड़पार के पूर्व सरपंच वर्तमान उप सरपंच सत्यम बर्मन का आदर सम्मान स्नेह और समर्पण मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति ग्राम के युवाओं का जोश,उत्साह,ऊर्जा,मेरे स्कूल के विद्यार्थियों की उपस्थिति ये इन सबके घनघोर ताली की गूँज से मन भर गया। 
बस हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता और प्रणाम करता हूं और हार्दिक आभारी हूँ आदरणीय कवि मित्रों के प्रति जिन्होंने अपनी लाजवाब उपस्थिति से कार्यक्रम को बेहद सफल और ऊंचाइयों में स्थापित किया।     आदरणीय काका मीर अली मीर,भैया मनीराम साहू मितान,मित्र शरद यादव,महेंद्र बेजुबाँ, मित्र बेनी उराँव,मित्र छम्मन महंत,आदरणीया प्रियंका गुप्ता आप सबको हार्दिक धन्यवाद।
विशेष आभार भैया नारायण टंडन,भाई डंकेश्वर टंडन, डॉ.कौशल मिरी सहित आयोजन समिति का
धन्यवाद आभार प्रणाम मुड़पार के प्रति क्षेत्र के कवि शशि भूषण स्नेही ने उक्त जानकारी प्रेस को देते हुए अपनी शब्दो में पिरो कर सार्थक प्रयास करते रहे हैं।