भैरोपुर के कार्यकर्ता का असमय निधन पर निवास पहुच कर दी श्रद्धांजलि

*भैरोपुर ग्राम के कार्यकर्ता का असमय निधन पर निवास पहुँचकर दी श्रद्धांजलि*

*बसना विधानसभा* के ग्राम भैरोपुर निवासी हरिधर निषाद का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। शोकुकल परिवार मिलने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल पहुंचे। स्व. हिरधर के पुत्र नेतराम निषाद को साल-श्रीफल भेंटकर असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 
 
इस दौरान साथ मे मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, शोकुकल परिवार से कार्तिक निषाद, गौचंद निषाद, याकूब निषाद, भैरोपुर से अनादि भोई, बैशाखुराम, रूपानंद यादव आदि उपस्थित थे। 
---------