केशव प्रसाद चंद्रा ने बनडभरा में सामुदायिक भवन छातदार चबूतरा का लोकार्पण किया।
छत्तीसगढ़ महिमा बम्हनीडीह। 6 नवंबर 2021, जिला जांजगीर चांपा के विधान सभा क्षेत्र जैजैपुर के जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बनडभरा (बिर्रा) में 4.00 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि द्वारा निर्मित विश्वकर्मा (लोहार) समाज सामुदायिक भवन एवं ग्राम के ईष्ट ठाकुर देव प्रांगण में 1.50 लाख रुपये से विधायक निधि द्वारा निर्मित छतदार चबूतरा का लोकार्पण जैजैपुर क्षेत्रीय विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा लोहार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष सचिव एवं ग्राम पंचायत बनडभरा के सरपंच श्रीमती उतरा माखन कश्यप एवं गण मान्य नागरिक ग्राम वासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।