कु.भाविषा वर्मा को पढ़ाई के लिए मंत्री डॉ. डहरिया के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मिला अनुदान सहायता राशि।

 कु.भाविषा वर्मा को पढ़ाई के लिए अनुदान सहायता

 छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 30 नवम्बर 2021,नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने निवास कार्यालय शंकर नगर रायपुर पर दलदल सिवनी मोवा रायपुर निवासी कु.भाविषा वर्मा को शिक्षा हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत 50 हजार रूपए की सहायता अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। गौरतलब है कि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर यह राशि स्वीकृत की गई है।           जिन पर कु.भाविषा वर्मा और उनके परिजनों ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराने पर मंत्री डॉ.डहरिया के प्रति आभार जताते हुए अभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया हैं।