आधी रात को संपादक को अशोक कुमार जांगड़े ने फोन पर दी धमकी दुरव्यहार भी की

आधी रात को संपादक को अशोक कुमार जांगड़े ने फोन पर दी धमकी दुरव्यहार भी की
 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 29 नवंबर 2021, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग बलौदाबाजार में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक कुमार जांगड़े ने रायपुर प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के संपादक श्रवण कुमार को आधी रात को एक अनजान नंबर पर काल कर दुर्व्यवहार करते हुए अश्लील शब्दों का उपयोग कर गाली गलौज व जान से मारने पीटने की धमकी दी। 
 अशोक कुमार जांगड़े ने अपने गृह ग्राम पंचायत परसाडीह में शासकीय भूमि 147/1 में बेजा कब्जा करने और उनके कार्यरत विभाग में उनकी अनियमितता को लेकर खबर प्रकाशित शिकायत करने को लेकर संपादक श्रवण कुमार के मां बहन परिवार को व्यक्तिगत रूप से उनकी आत्म सम्मान भावना को ठेस पहुंचाते हुए अमानवीय व्यवहार कर अपने सिविल सेवा अधिनियम का भी उल्लघन किया है।
विभागीय स्तर के मामले को ग्राम पंचायत के मुहल्ले वासी ग्रामीण जनों को बैठक बुला कर नियम विरुद्ध कार्य के साथ प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा का बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र कार्यालय परसाडीह के सामने पिछले महीने 10 अक्टूबर को संपादक श्रवण कुमार के गृह ग्राम होने पर वहां मुद्दे को उलझा कर जलील करने की कोशिश किया गया था।
जिनको लेकर जनहित में खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका हैं।
अशोक कुमार जांगड़े ऊपर विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके अनियमितता बरती जाने पर उचित कार्यवाही करने पर संपादक को तरह तरह के धमकी अश्लील शब्दों में दूरभाष पर बाते की गई हैं। 
जिस मोबाईल नंबर व नाम टू कलार फोन पर बात हुई नीचे उल्लेख के साथ अशोक कुमार जांगड़े की तस्वीर संलग्न हैं साथ ही बिना मतलब के भी जिनके मोबाईल नंबर फोन हैं उन्होंने भी दुर्व्यवहार किया है तो उन पर भी कार्यवाही होने चाहिए।
एक संपादक को खुले आम दुर्व्यवहार करते हुए अमानवीय कृत्य करने पर अपराधी प्रवृत्ति अपनाने
पर अशोक कुमार जांगड़े पर पत्रकारिता अधिनियम के तहत और अपराध कानूनी अवहेलना करने पर सक्त कार्यवाही करने की मांग किया गया है।
पूर्व में संबंधित थाने बिलाईगढ़ में मौखिक रूप से और खबर प्रकाशित कर दिया जा चुका हैं।
फोन की काल रिकार्ड में और अनेकों तथ्य सामने आ सकते हैं उन्हे भी सुरक्षित रखा गया हैं कार्यवाही के समय  प्रस्तुत सबूत के तौर पर किया जाएगा।