सोढरडीह व पठारीपाली में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए गनपत जांगड़े

सोढरडीह व पठारीपाली में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए गनपत जांगड़े
 छत्तीसगढ़ महिमा कोसीर/सारंगढ़। 2 नवंबर 2021, ग्राम सोढरडीह व पठारीपाली में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ में विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़ जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पटेल ,शिव टण्डन, अमृत साहू उपसरपंच सोढरडीह ,चन्द्रशेखर साहू सरपंच पठारीपाली, बरत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, लम्बोदर साहू, महेश साहू पूर्व सरपंच लीमगाव, संतराम साहू, मिठाई लाल
साहू, के साथ शामिल हुए गनपत जांगड़े ने व्यासपीठ से आशीर्वाद लेकर भगवान राधे कृष्ण से प्रार्थना कर क्षेत्र की उन्नति व खुशहाली की कामना करते हुए सभी की मनोकामना पूर्ण के लिये मंगलकामना किये और कहा कि आप सब ने आत्मीय स्वागत किये जिसके लिए आप सब का आभार प्रतिवर्ष आप सब एक मत होकर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करते है जो सरहानीय है। आज पूरे गाँव में भक्तिमय माहौल है भगवान राधाकृष्ण आप सब की मनोकामना पूर्ण करें यही कामना करता हुँ इस अवसर स्थानीय जन प्रतिनिधि व गणमान्य, श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में  उपस्थित रहे।