सहयोग सेवा समर्पण नया सोच विचार के साथ स्वच्छता अभियान ग्राम जोबा में दीवाली के अवसर चलाएं गए
छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 2 नवंबर 2021, जिला महासमुन्द के नगर पंचायत तुमगांव से लगा ग्राम जोबा में युवा संगठन के द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर गली मोहल्ले में भ्रमण कर साफ सफाई का कार्य किया गया।
सहयोग सेवा समर्पण नया सोच विचार के साथ एक कदम स्वच्छता की ओर लोगों को जागरूक करते हुए आस पास के गली मोहल्ला शासकीय विद्यालय, औषधालय,सहित शासकीय मुख्यालयों ग्राम की धरोहरों में स्वच्छता अभियान चला कर हमेशा स्वच्छता बनाएं रखने की अपील भी किया गया। जिसमे सहयोग देने वाले गांव वासी व युवा संगठन के लोग अशोक ठाकुर, लेखराम सतनामी, नागेश सेन,भूपेंद्र साहू,जय प्रकाश सतनामी, उगेश यादव,देवेन्द्र साहू,शिवम सतनामी, राजेश यादव, प्रोजेश सतनामी,आशीष यादव,संजय सतनामी, दुर्गेश साहू , टारजन व गांव के छोटे छोटे बच्चे आदि लोग अधिक संख्या में शामिल हुए। उक्त जानकारी प्रेस को टार्जन मन्नाडे युवा समाज सेवी ग्राम जोबा द्वारा दी गई।