आडवाणी ऑर्लिकन शा.उ.मा.विद्यालय बीरगांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए पंकज शर्मा
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 5 नवंबर 2021, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत आडवाणी ऑर्लिकन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव में प्रथम बार आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंकज शर्मा शामिल
हुए। जहां विद्यार्थियों द्वारा प्रदेश की कला-संस्कृति से जुड़े लोकगीत व लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पंकज शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों का अपनी संस्कृति के प्रति लगाव देख कर मन प्रसन्न हो उठा। वर्तमान समय में प्रदेश सरकार ने युवाओं के माध्यम से प्रदेश की कला संस्कृति में नए रक्त का संचार किया है, हमारी सरकार ने इस पर ध्यान देकर संस्कृति को बढ़ाने का कार्य किया है। आप सभी विद्यालय परिवार और क्षेत्र वासियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।