लक्ष्मी नारायण लहरे जन्मदिन विशेष - गोल्डी कुमार लहरे
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 7 नवंबर 2021, पत्रकारिता जगत के ध्रुव तारा सारंगढ़ कोसीर के वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे का जन्म 8.11.1979 को स्व.मुन्ना दास के सुपुत्र स्व.त्रिलोचन लहरे के घर एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त की उसके बाद माध्यमिक शिक्षा छात्रावास पिण्डरी में प्राप्त कर हायर सेकंडरी के लिए अपने गाँव आ गए उच्च शिक्षा शासकीय महाविद्यालय में प्राप्त की। अपने 17 वर्ष के उम्र में गांव में रह कर पढ़ते हुए उन्होंने ने गांव की समस्याओं और मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए पोस्ट कार्ड के माध्यम से जनकर्म पत्रिका से अपनी विचार रखने की शुरुआत की और स्कूल से लेकर गांव की समस्याओं को कालम के माध्यम से अवगत कराने लगे। धीरे - धीरे उन्होंने अपनी कविता और लेखनी के माध्यम से सभी का ध्यान आकृष्ट कराया और हायर सेकंडरी उत्तीर्ण करते - करते नव अंकुर कवि के रूप में अपने आप को स्थापित कर लिए। उसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने सारंगढ़ महाविद्यालय का रूख किया और अपनी लेखनी का कार्य जारी रखा और लगातर कविता और समाचार के माध्यम से समाज को आइना दिखाते रहे। इस बीच उन्होंने ने जनकर्म, हरिभूमि,के लिए संवाददाता के रूप में भी कार्य किया और गांव की मूलभूत समस्याओं को अवगत कराते रहे। साथ ही उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक की भी भूमिका निभाई और सैकड़ों बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई और इसी तरह उनका करवा आगे बढ़ता गया और शिक्षकीय कार्य छोड़कर उन्होंने पूर्ण रूप से साहित्यिक व पत्रकारिता को अपना जीवन शैली बना कर और कठिनाई का सामना करते हुए आगे बढ़ते गए। उन्होंने सैकड़ो कविता प्रकाशित किये और विभिन्न अखबारों में समाचार लिखे और कई मंच से सम्मानित हुए व सम्पादकीय का कार्य भी किया और लगातार अपने क्षेत्र के पत्रकारों को मार्गदर्शन देते रहे उनका प्रमुख ध्येय स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर रहा। कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम.बी.बी.एस. की पद स्थापना,शिक्षा के लिए महाविद्यालय की स्थापना,माँ कौशलेश्वरी मन्दिर को पर्यटन के रूप में विकसित कराना प्रमुख रही और लगातार सरकार व प्रशासन से मांग करते आ रहे है। आज लक्ष्मी नारायण लहरे किसी परिचय के मोहताज नहीं है आज उनके जन्म दिन पर यह लेख उनके संक्षिप्त जीवन परिचय पर आधारित है।उन्हें जन्म दिन पर कोटिश बधाई व शुभकामना...