फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी
21 नवंबर रविवार को स्पेशल कैम्प का आयोजन भी होगा।
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 21 नवम्बर 2021, जिले में फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 किया जा रहा है। इसके लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 निर्धारित है। इसके लिए दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जा सकता है। इसके लिए आगामी 21 नवंबर रविवार को स्पेशल कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर ने बताया कि फोटो युक्त निर्वाचक नामावली के इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने एवं त्रुटि सुधार के लिए मतदाता अपने मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्टियाँ पूर्ण कर जमा कर सकते है। इसके अलावा बी.एल.ओ., निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सी.एस.सी. केन्द्र या आनलाईन www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप के माध्यम से भी आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है।