ग्राम मडवा गिरौदपुरी धाम में भारद्वाज फयुल्स का उदघाटन किया गया।
छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम कसडोल। 5 नवंबर 2021, जिले बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत मड़वा, गिरौदपुरी तहसील कसडोल में भारद्वाज फ्यूल का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन के घर में अचानक काम आ जाने के कारण नहीं आ पाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभीषण पात्रे ब्लाक अध्यक्ष पामगढ़ प्रगतिशील छ.ग.सतनामी सुर्यवंशी समाज, अध्यक्षता खुशी लाल सरपंच, बिन्दा प्रसाद मनहर एवं देव नारायण भारद्वाज ने फिता काट कर उद्घाटन का कार्यक्रम सम्पन्न की।
गीता राम,भागवत,धर्मेंद्र खुटे, कृष्णा रात्रे, रोहित रत्नाकर , गुहा राम खुटे,बसंत कुर्रे,भुईगांव से राजेंद्र बंजारे,मोहन प्रसाद मनहर आशीष ,बृजनंदन केवट,अनुज केवट,निर्मल, जितेंद्र,नंद लाल, अरुण, कुमार,हरिहर दास, लीला राम,तेरस तथा गांव से भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। गिरौदपुरी धाम के चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं अतिथि गण आ कर आशीर्वाद और बधाई दी। उक्त जानकारी डमरू मनहर ने प्रेस को सोशल मीडिया व विभिन्न ग्रुप में पोस्ट कर दी।छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की मामा गांव मडवा में भारद्वाज फ्युल्स पेट्रोल पंप संचालित होने से गिरौदपुरी धाम यात्रा करने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को वाहन में इंधन भराने की समस्याओं को लेकर दूरस्थ स्थल पर पेट्रोल पंप होने से दिक्कत होता था उनसे निजात मिल सकेगा।