सतनामी समाज जिला स्तरिया महासभा संपन

*सतनामी समाज जिला स्तरीय महासभा सम्पन्न।*

*सामाजिक/धार्मिक/शिक्षा/स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान।*

*समाज को बेहतर शिक्षा और रोजगार की जरूरत-डॉ राजाराम बनर्जी*

*महासभा में जिले के नव नियुक्त पदाधिकारियों की हुई घोषणा।*

*सरायपाली(बालसी)*:- सतनामी समाज जिला इकाई महासमुन्द की महासभा का सफल आयोजन बालसी(सरायपाली) में सम्पन्न हुआ।प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र बोरे ने बताया कि सतनामी समाज जिला महासमुन्द की जिला स्तरीय महासभा के इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ों सामाजिक जनों वप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए। समाज की महासभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एंव समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ श्री राजाराम बनर्जी ने कहा आज समाज को बेहतर शिक्षा और रोजगार की जरूरत है साथ ही समाज मे एकता लाने व एकजुट करने व महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है ।सभा को कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथिगणों में क्रमशः सर्व श्री एच् डी रात्रे (सी एम ओ) ,डॉ प्यारेलाल आदिले,श्री दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष यूथ ,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती सुशीला जोशी,श्री यू पी जोशी ,सन्त लाभोदस जी जाटवर ,डिजेन्द्र कुर्रे ने सम्बोधित करते हुए मार्गदर्शन किया ।सभा में सामाजिक/धार्मिक/शिक्षा/स्वास्थ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सन्त जनों श्री लाभोदास जाटवर ,श्री गोपाल सत्यवंशी, श्री अमरदास रात्रे,एंव कोरोना काल मे अपना अमूल्य योगदान देने वाले डॉ मनीष भारद्वाज ,डॉ विद्यासागर रात्रे जी को प्रशस्ति पत्र ,श्रीफल देकर सम्मान भी किया गया ।सामाजिक गतिविधियों में और अत्यधिक मजबूती लाने के लिए उपरोक्त प्रांतीय पदाधिकारियों की अनुशंसा से जिला महासमुन्द सतनामी समाज के कार्यकारिणी का विस्तार भी हुवा,जिसमे श्री एच् डी रात्रे प्रदेश उपाध्यक्ष(मुख्य इकाई) श्रीमती सरला कोसरिया ,संरक्षक महिला प्रकोष्ठ, डिग्रिलाल रात्रे प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ, जवाहरलाल लहरे जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महासमुन्द,
मुख्य इकाई जिला सचिव उसतराम रात्रे जिला
 जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार प्रभाकर एवं सीताराम बारीक कन्हैया मिरी जिला महामंत्री विधिक सलाहकार युगल खूंटे, रोशन भास्कर ब्लाक अध्यक्ष सरायपाली,झसकेटन रात्रे उपाध्यक्ष, गंगाधर कार्यकारिणी सदस्य,पुनितराम खुटे ,बसना ब्लाक अध्यक्ष,खगेश्वर भारगे उपाध्यक्ष ,हेमन्त मिरी सचिव ,योगेश टण्डन युवा प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष पिथौरा ,
महिला प्रकोष्ठ में श्रीमती धनेश्वरी रात्रे जिलाउपाध्यक्ष, श्रीमती कंचन रात्रे ब्लाक अध्यक्ष बेबी कुर्रे उपाध्यक्ष सरायपाली को मनोनीत किये गए समाज पर प्रस्तावना रखते हुए प्रदेश महासचिव श्री लखन कुर्रे ने सामाजिक एकजुटता के लिए सामाजिक जनों को आव्हान किया।
समाज के जिलाध्यक्ष दौलत प्रसाद रात्रे ने सफल कार्यक्रम के लिए आभार जताया
 उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र बोरे ने दी है।