भंवरपुर।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग जिला संयोजक करुणाकर उपाध्याय ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट से इसको बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अब इस योजना के तहत मार्च 2022 तक लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। उन्होनें इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मार्च 2020 में ऐलान किया गया था. इस योजना का मकसद कोरोना महामारी द्वारा हुए तनाव को कम करना है। शुरुआत में इस योजना को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन बाद कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। भाजपा आईटी विभाग जिला संयोजक करुणाकर उपाध्याय ने आगे बताया कि सरकार के इस फैसले से उन 80 करोड़ परिवारों को अगले छह महीने तक इस योजना का और लाभ अब मिलेगा, जिन्हें इसके तहत एक निश्चित मात्रा में नि:शुल्क चावल और बुनियादी जरूरत की अन्य चीजें मिलती रही हैं।
उन्होनें कहा कि कैबिनेट बैठक में निर्णय किया गया है कि कोविड महामारी के चलते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 किलो अनाज मुफ़्त में देने की योजना जो मार्च 2020 से लेकर अब तक देने का काम किया है। उसे दिसंबर से लेकर मार्च 2022 तक और 4 महीनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में गरीब कल्याण योजना को मार्च 2022 तक विस्तार देने का फैसला लिया गया। इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्यों को यह विकल्प दिया था कि वे चाहें तो इस योजना को संबंधित राज्य में विस्तार दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में इस पर आने वाला खर्च भी संबंधित राज्यों को ही वहन करना था, लेकिन अब केंद्र ने खुद इस योजना की अवधि अगले चार माह के लिए और बढ़ाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के इस निर्णय की भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।